बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक युवक हरस्वरूप को पांच सौ चार ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी व चौकी प्रभारी बलबीर सिंह नेशनल हाईवे पर अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। राधा कृष्ण मंदिर के पास खड़े एक ब्यक्ति को टॉर्च दिखाने पर वह ब्यक्ति भाग भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने तस्कर को भागकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक की पन्नी पांच सौ चार ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम हरस्वरूप पुत्र रामदास निवासी बड़ागांव थाना सिरौली बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव