बरेली। युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का शानदार मौका है। इस साल एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर तक 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाता बन सकते है। बीएलओ को फार्म 6 भरकर दे सकते है। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी पोलिंग बूथों पर बीएलए (बूथ लेबिल एजेंट) नियुक्त करने के अपील की। सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित और संशोधित करने का काम लगातार काम चल रहा है। बीएलओ को फार्म भरकर दे सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। बीएलओ फार्म जमा न करें तो इसकी शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय या संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में कर सकते हैं। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची, पोलिंग बूथों के परिवर्तन के संबंध में सुझाव भी मांगे। वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और एसीएम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव