फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी महिला ने 24 फरवरी को प्रेमनगर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी पुत्री प्रेमनगर क्षेत्र स्थित रामजानकी मंदिर के पास शोरूम मे नौकरी करती थी। थाना बारादरी क्षेत्र स्थित मौर्य मंदिर के पास रहने वाला अतुल उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। आरोपी के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी। शादी के बाद भी आरोपी उनकी बेटी को परेशान करता रहा। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। मृतका की मां के अनुसार आरोपी ने उनकी बेटी को उसके शोरूम पर ही जहर की शीशी लाकर दी थी। जहर खाने के बाद जब युवती गिर गई तो आरोपी उसके शरीर पर लात मारकर चला गया था। प्रेमनगर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव