बरेली। गुरुवार की रात डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी आवास मे आग लग गई। आग में सरकारी दस्तावेज, कार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय डिप्टी एसपी होली को लेकर बहेड़ी क्षेत्र मे भ्रमण पर थे। डिप्टी एसपी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच कर रही है कि आग कैसे लगी। डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि जेल रोड पर उनका सरकारी आवास है। वह यहां पर अकेले रहते हैं। वह गुरुवार की रात होली को लेकर थाना बहेड़ी थाना क्षेत्र में भ्रमण पर गए थे। इसी दौरान उनके आवास में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटे देख जेल पर तैनात गार्ड ने उन्हें 8 बजकर 21 मिनट पर फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह तुरंत सरकारी बंगले पर पहुंचे लेकिन तब-तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि आग से डबल बेड, सरकारी दस्तावेज, घर में खड़ी आल्टो कार समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। यशपाल सिंह इंटेलिजेंस में 27 नवंबर 2021 से तैनात है। इससे पहले वो बरेली एलआईयू में भी डिप्टी एसपी रह चुके है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि आग खुद लगी या किसी ने लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव