बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। होली के पर्व के दिन हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रोहिताश शर्मा एवं उनकी पत्नी घायल हो गई। रोहिताश की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। मीरगंज समसपुर रोड पर शीशमखेड़ा एव नंदगांव के बीच में दो बाइकों मे टक्कर हो गई। जिससे शिवम और उसका साथी घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार जगतपुर मिलक रामपुर के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा एक्सीडेंट शीशमखेड़ा एवं रईयानगला गांव के बीच हुआ। यहां दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिससे आदेश कुमार व कृपाल निवासी रईयानगला एवं चुरई दलपतपुर के दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव