बरेली। शहर के गुलाबराय इंटर कॉलेज के मैदान में होली पर्व पर होली मिलन मेले का धूमधाम से आयोजन किया गया। मेले में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। होली मिलन मेले में राजनीतिक नेताओं ने सियासी दूरी भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया और होली की बधाई दी। होली मेले मे जाट महासभा का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा जहां दो पारंपरिक हुक्के देखने के लिए लोग जुटे रहे। हिंदू सेवा ट्रस्ट की तरफ से करीब 5 दशक से आयोजित हो रहे होली मिलन मेले मे रोटरी क्लब ऑफ बरेली, बरेली महानगर ज्वेलर्स और बुलियन एसोसिएशन, महावर वैश्य सभा, महानगर कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, सपा, बसपा, बाल रामायण मंच, नाथ नगरी बरेली, विकल्प परिवार, अखिल विश्व गायत्री परिवार समेत कई सामाजिक संगठनों की तरफ से स्टॉल लगे रहे। मेले का उद्घाटन कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरुण कुमार, पूर्व सभासद राजेश अग्रवाल, डॉ विनोद पागरानी, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बीजेपी जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप, नवाब मुजाहिद हसन खान, राजेन्द्र गुप्ता, एमएलसी महाराज सिंह, विधायक डॉ डीसी वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव