तेरी आंख्या का यो काजल पर एसएसपी ने लगाए ठुमके, प्रशासनिक अफसरों ने भी बांधा समां

बरेली। होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने धूम जमकर मचाई। पुलिस लाइन से लेकर अफसरों के आवास व थाना चौकी तक होली की मस्ती छाई रही। डीजे और ढोल की धुन पर एसएसपी समेत सभी अफसरों ने जमकर डांस किया। एसएसपी ने जमकर ठुमके लगाए तो प्रशासनिक अफसर भी पीछे नही रहे। रंगों की इस होली में समा बांध दिया। दो दिन की मुस्तैदी और होली के त्योहार के साथ जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को सुबह आठ बज से ही पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने हैट लगाकर, तेरी आंख्या का यो काजल… गाने पर जबरदस्त डांस किया। साथ ही एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी जमकर धमाल किया। पुलिस लाइन से बस मे भरकर काफिला सबसे पहले डीएम रविंद्र कुमार के आवास पर पहुंचा जहां जमकर होली खेली गई। उसके बाद बस भरकर एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश सिंह के आवास पर पहुंचे जहां होली उत्सव की सारी व्यवस्था थी। वहां पर डीजे लगा हुआ था और ड्रमों के रंग भरकर रखा हुआ था। चुनरी मे परफ्यूम लगावे चुनरी मे…होली खेले रघुवीरा जैसे गाने कब डीजे पर बजे तो हर कोई झूमने को मजबूर पुलिस हो गया। रंगों और पानी की बौछार के बीच सभी अफसर और पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर खूब डांस किया। सभी के परिवार के सदस्य भी इस रंगारंग होली उत्सव का हिस्सा बने। रंग से बचने के लिए अफसर छिपे तो गेट पर एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। तानाशाही नहीं चलेगी… नहीं चलेगी के नारे लगाए। इसके बाद अफसर बाहर निकलकर आए, फिर जमकर होली खेली गई। अफसरों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *