राघवेन्द्र हत्याकांड को लेकर पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

सीतापुर- सीतापुर के बीसवाँ के महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या से आक्रोशित तहसील बिसवां के पत्रकारों ने मंगलवार घटना के विरोध में मसाल जुलुस निकालते हुए बिरोध प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की और शहीद पत्रकार के परिजनों को एक करोड रूपया मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की है।
उप जिलाधिकारी बिसवां को मुख्यमंत्री को संबोधित
ज्ञापन में बिसवां के विभिन्न पत्रकार संगठनों ने मांग की है कि जनपद सीतापुर में महोली तहसील के अंतर्गत बेखौफ अपराधियों ने गत दिवस दिनदहाड़े लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार साथी राघवेंद्र बाजपेई की हत्या कर दी थी, घटना को लेकर अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नही पहुँच सकी है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से राघवेंद्र बाजपेयी भू माफियाओं और  खाद्यान विभाग मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अपनी खबरों के माध्यम से करारे हमले कर रहे थे। इनकी हत्या के तार भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारियों से जरूर जुड़े हुए हैं। क्योंकि किसी भी खबर का सीधा असर भ्रष्टाचार मे लिप्त जिम्मेदारों पर ही पड़ता है। हम सबके साथी भाई राघवेंद्र बाजपेयी  की नृशंस हत्या ने पत्रकारिता जगत को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे में आपसे निवेदन करना है कि समाज में पत्रकारों के हित को देखते हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलाये जाने के साथ, परिजनों को सरकारी नौकरी व एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दी जाए और भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी घटना न घटे जिसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पत्रकार सुरक्षा आयोग गठित किया जाने के साथ ही संसद में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया जाए।
      इस दौरान मोहित जायसवाल अमित जायसवाल चांद मियां राजकुमार बाज पप्पू सिंह मोनू मिश्रा अभिषेक मिश्रा शिवकुमार गुप्ता सांड प्रताप भार्गव अनिल यादव ऋतुराज सिंह मनोज वर्मा अंशु रस्तोगी अयूब खान बिलाल हरिशंकर गुप्ता आशीष गुप्ता पीयूष बाजपेई अतुल त्रिवेदी जुबेर लतीफ अहमद सादिक नदीम खान अरुण सिंह आलोक अवस्थी कुलदीप अवस्थी विशाल गुप्ता रामकिशोर अवस्थी रिंकू मौर्या पंकज शुक्ला कृष्णपाल सिंह वरिंदर सिंह लकी श्रीवास्तव उज्जजो के अलावा भारी संख्या में पत्रकार एवं व्यापारी का मौजूद रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *