अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 6.5 किलो अफीम सहित ट्रक बरामद

बिथरी, बरेली। बरेली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम सहित एक ट्रक बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि बरेली और आसपास के इलाकों मे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक संगठित गिरोह सक्रिय है जो अन्य राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर बरेली और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक जाल बिछाया और थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में छापा मारकर पांच तस्करों को धर दबोचा। जिसमे अनिल कुमार दांगी निवासी ग्राम परखन पोस्ट गिधोर जिला चतरा, झारखण्ड, आजाद अहमद निवासी बहादुरपुर खादर पोस्ट लक्सर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड, प्रेमपाल निवासी ग्राम व पोस्ट मझगवां थाना विशारतगंज जनपद बरेली, अनिल कश्यप निवासी ग्राम व पोस्ट मझगवां थाना विशारतगंज जनपद बरेली, राजेन्द्र पाल निवासी ग्राम बिवनी थाना अलीगंज जनपद बरेली शामिल रहे। गिरफ्तार तस्करों के पास से 6 किलो 500 ग्राम अफीम सहित एक ट्रक बरामद किया गया। जिसे ये लोग अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार यह अफीम अन्य राज्यों से लाई गई थी और इसे बरेली के अलावा कई अन्य शहरों में सप्लाई किया जाना था। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 65 लाख रुपये आंकी गई है। यह गिरोह बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार कर रहा था और इसके तार अन्य राज्यों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और इनके नेटवर्क में कितने लोग सक्रिय हैं। पुलिस इस गिरोह के सप्लाई चेन, स्रोत और ग्राहकों की जानकारी निकालने के लिए पूरी जांच कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *