पहलवान साहब के मज़ार शरीफ पर हुआ जश्ने मुकम्मल क़ुरान पाक

बरेली – नवल्टी चौराहा स्थित दरगाह सय्यद शाह वासिल शहीद उर्फ़ मजार पहलवान साहब पर 10 रमजान उल मुबारक की 11वी शब को जश्ने मुकम्मल कुरान ए पाक का प्रोग्राम हुआ | जहाँ तरावीह मे कुरान सुनाने वाले हाफ़िज़ मोहम्मद तालिब रज़ा की शहर इमाम मुफ़्ती खुर्शीद आलम साहब द्वारा दस्तार बंदी की गयी | दरगाह कमेटी के सचिव नोमान रज़ा खान ने बताया कि मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने क़ुरान पाक की अज़मत बयान की और क़ुरान के बताये रास्ते पर चलने की हाजी गुलाम सुब्हानी ने नातो मनकबत का नज़राना पेश किया | और हाफ़िज़ तालिब ने माहे रमजान करीम की शान बयान करते हुए कहा कि इस खास महीने हमें ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करना चाहिए सारे बुरे कामो से बचना चाहिए | प्रोग्राम की सरपरस्ती नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत व आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा साहब की और सदारत डॉ नफीस खान की रही | दरगाह पहलवान साहब के सज्जादानशीन फरहान रज़ा खान, मो नदीम खान,इमरान खान, मोहम्मद शफी, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, वासिफ यार खान, आर्यन रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *