मॉकड्रिल: पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ा, दंगा नियंत्रण अभ्यास मे एसएसपी ने भी चलाई बंदूक

बरेली। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस तैयारियों मे जुटी है। इसी कड़ी मे बुधवार की सुबह पुलिस लाइन परेड मैदान मे पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। इस दौरान रोमांचक नजारे देखने को मिले। अचानक बड़ी संख्या में बलवाई अंदर घुस गए। पुलिस पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी शुरू कर दी। लाइन मे अफरातफरी का माहौल बना। पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग मे एक बवाली को ढेर कर दिया। दूसरा दंगाई गंभीर घायल हो गए। उसके बाद सभी दंगाई वहां से फरार हो गए। दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साऊथ अंशिका वर्मा आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी ने भी बंदूक से आंसू गैस के गोले छोड़े। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस कर्मचारियों की प्रशंसा की। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से गोलियां भी चलवाई। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी गोली नहीं चला सके। दंगाइयों के रूप में भी पुलिसकर्मी ही थे जो कई बार पुलिस टीम पर हावी होते दिखे। एसएसपी ने बताया कि किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों से अभ्यास कराया गया है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *