आंवला के देहात क्षेत्र मे भी रोडवेज बस सेवा का सपना होगा पूरा

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला क्षेत्र मे रोडवेज बस सेवा पटरी से उतरी हुई है। बस सेवा का हाल देखकर सरकार के बेहतर परिवहन व्यवस्था के दावे खोखले साबित होते है। देहात मे कई मार्गाें पर बसों का संचालन न होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जबकि कई मार्गाें पर बसों के परिचालन का इंतजार है। परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते शिक्षा के लिए युवा, नौकरीपेशा और डेयरी में काम करने वाले लोगो को आवागमन मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने रामपुर-बरेली खंड के सदस्य कुंवर महाराज सिंह से आंवला के फुलासी, लोहारी, रघुवीरपुर, फतेहगंज, इस्माइलपुर मानपुर, प्रहलादपुर, नोहारा हसनपुर, सुतेरा, अमरोली एवं नूरपुर आदि के ग्रामों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कराने की मांग की है। इस्माइलपुर गांव मे बरेली डेयरी लिमिटेड फैक्ट्री का संचालन शुरू होने वाला है। जिससे इन गांवों के और मुख्यालय से आने वाले लोगों के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन अति आवश्यक है। एमएलसी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से रोडवेज बस सेवा शुरू कराने के लिए पत्र लिखा है। परिवहन मंत्री ने प्रबंध निदेशक को बस का संचालन जनहित मे शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए है। बरेली डेयरी लिमिटेड के एचआर प्रबंधक अनिल सिंह राघव, प्रधान अरविंद कुमार सिंह, नन्हे पाल, पुष्पलता वर्मा, विनीता देवी, नीरज देवी आदि ने भी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *