सीबीगंज, बरेली। खाकी-साथी इन्फोलाइन पर मिली सूचना के आधार पर सीबीगंज पुलिस ने छह जुआरियों को गिरफ्तार कर 10740 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। बता दें कि जनता से फीडबैक लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले दिनों पुलिस लाइन में खाकी-साथी इन्फोलाइन की शुरुआत की गई थी। इस हेल्पलाइन पर गोपनीय रूप से सीबीगंज में जुआ होने की सूचना मिली थी। इस पर सीबीगंज पुलिस ने बंडिया निवासी महेन्द्र पाल, तिलियापुर निवासी जीशान, नबीरूद्दीन, नसीरूद्दीन, ट्यूलिया निवासी भूपेन्द्र और वीरपाल को बंडिया रोड पाकड़ के पास से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।।
बरेली से कपिल यादव