आंवला, बरेली। जनपद के आंवला में चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर पथराव के आरोपियों का वीडियो सामने आया है। पुलिस के इकबाल को ललकारना आरोपियों के लिए कितना महंगा साबित हुआ ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है। पकड़े गए चारो आरोपी लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांग रहे है। दरअसल शनिवार को आपरेशन खोज के तहत पीआरवी 0199 थाना आंवला की टीम अनमोल डेरी के पास रामनगर रोड पर वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इस बीच रामनगर रोड की तरफ से एक बाइक आई लेकिन सवार दूसरे लोगों को उतारकर पीछे मुड़कर चला गया। पैदल आ रहे व्यक्ति सुरजीत निवासी ग्राम फुंदननगर थाना आंवला से पूछताछ की तो वह पुलिस बल के साथ अभद्रता करने लगा और वहां से चला गया। इसके बाद वह अपने भाई रमन व जितेन्द्र और चाचा धर्मसिंह के साथ आया। पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुए पत्थर फेंके। ड्यूटी पर तैनात एसआई पुरुषोत्तम की तहरीर पर सुरजीत, रमन बाबू, जितेन्द्र, धर्मसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब वायरल वीडियो में चारों आरोपियों के कहते सुना जा सकता है कि गलती हो गई माफ कर दो। मुखबिर की सूचना पर ग्राम फुंदननगर के प्राथमिक विद्यालय के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह, दरोगा बिहारी लाल, अश्विनी शर्मा कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार और मोहम्मद हसीब शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव