ग्राहक बनकर आया हमलावर ने मेडिकल स्टोर संचालक पर फेंका तेजाब, चेहरा बुरी तरह झुलसा

बरेली। जनपद के आंवला मे सोमवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। ग्राहक बनकर आए बाइक सवार युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर तेजाब डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। कस्बा निवासी यादराम वर्मा आईटीआई बरेली मे कर्मचारी है। उनका छोटा बेटा अंकुश वर्मा उर्फ अंकित मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। रामनगर रोड पर भूतेश्वर मंदिर के समीप मकान में ही दुकान है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंकुश वर्मा मेडिकल स्टोर पर बैठे थे। तभी बाइक सवार दो युवक वहां आकर रुके। एक युवक बाइक से उतरकर मेडिकल स्टोर पर आया। उसने दवाई मांगी। जैसे अंकुश काउंटर पर आए, वैसे ही हमलावर ने उनके चेहरे पर तेजाब से डाल दिया। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर बैठकर सवार हो गया। अंकुश के चीखने पर परिजन और आसपास के लोग जुट गए। तेजाब से उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। परिजन आनन-फानन अंकुश को लेकर बरेली पहुंचे। शहर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। काउंटर पर कांच का गिलास पड़ा मिला। बताया गया कि हमलावर इसी गिलास मे तेजाब लेकर आया था। पुलिस ने गिलास को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *