मांझे की चपेट में आकर तीन युवतियां घायल, बाल-बाल बची आंख

बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट मे आने से स्कूटी सवार तीन युवतियां घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। किला क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय दीपिका अपनी सहेलियों सिमरन और नंदा के साथ स्कूटी से अपने काम पर जा रही थीं। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास अचानक सड़क पर लटक रहे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गईं। हादसे में दीपिका सबसे ज्यादा घायल हुई। स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मरहम-पट्टी की। दीपिका के ज्यादा जख्मी होने के चलते जिला अस्पताल ले जाकर उनका उपचार कराया गया। बाकी दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने और इसके खिलाफ अभियान चलाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यह मांझा अब चोरी-छिपे बाजारों में बिक रहा है। इतना ही नहीं, यह आशंका भी जताई जा रही है कि अब यह खतरनाक मांझा शहर के ही विभिन्न हिस्सों में तैयार किया जा रहा है। बरेली में चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाएं आम होती जा रही हैं। खासकर किला ओवरब्रिज और आसपास के इलाकों मे मांझे की चपेट में आकर घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना ने फिर से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *