बरेली। भीम आर्मी ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर मथुरा मे हुए हमले का विरोध किया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। घटना 28 फरवरी की है। चंद्रशेखर आजाद मथुरा जिले में एक दलित परिवार से मिलने के बाद थाना सुरीर क्षेत्र मे हुए गोलीकांड के घायलों का हाल जानने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर हमला किया। भीम आर्मी ने इस हमले को सुनियोजित बताया है। उनका कहना है कि यह हमला केवल चंद्रशेखर आजाद पर नही बल्कि भारतीय संविधान और बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों पर हमला है। ज्ञापन मे चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करना, हमले की न्यायिक जांच कराना और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल है। साथ ही उत्तर प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नेत्रपाल, विकास बाबू, अमर सिंह और अभिषेक प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव