बरेली। इस बार 14 मार्च को जब हर तरफ होली के रंग बिखर रहे होंगे। उसी समय रमजान के जुमे पर नमाज की तैयारी भी चल रही होगी। इस संयोग ने पुलिस और प्रशासन का चैन अभी से भंग कर दिया है। खुफिया विभाग ने भी पिछले बरसों में होली पर हुए विवादों का जिक्र करते हुए अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है और इसमें मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बताई है। रमजान की शुरुआत इस बार रविवार को होने जा रही है। इसी दिन पहला रोजा होगा। रमजान का पहला जुमा सात और दूसरा 14 मार्च को पड़ेगा। इसी दिन रंगों वाली होली भी होगी। इस इत्तफाक ने होली पर संवेदनशीलता के साथ प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी है। सीओ एलआईयू की ओर से डीएम और एसएसपी को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजी है। इसमें होली और जुमा एक ही दिन पड़ने से विवाद होने की आशंका जताई है और समय रहते सुरक्षा और शांति के इंतजाम करने पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट में जोर दिया गया है कि रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग देर रात तक जागते हैं। इस बीच तरावीह पढ़ी जाती हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में बाजार में भी देर रात तक खुलता है। होली की भी तैयारी कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं। इससे माहौल में पैदा होने वाली संवेदनशीलता के मद्देनजर होली के दौरान मस्जिदों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष पुलिस सतर्कता की जरूरत है। खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने विवाद भी होली के उल्लास में खलल पैदा कर सकते हैं। इस सिलसिले में सीबीगंज के गांव सनैया रानी, किला के बाकरगंज, फरीदपुर के मोहल्ला फर्रकपुर, सुभाषनगर के गांव करेली, करगैना सनैया और गांव रौंधी में हुए विवादों का जिक्र किया गया है। वही जिले भर में 2869 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इनमे शहरी इलाके में 837 और देहात में 2032 होलिका दहन स्थल हैं। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में 99, थाना प्रेमनगर क्षेत्र में 143, थाना कैंट क्षेत्र में 55, थाना किला क्षेत्र में 106, थाना सीबीगंज क्षेत्र में 68, थाना सुभाषनगर क्षेत्र में 67, थाना बारादरी क्षेत्र में 134, थाना इज्जतनगर क्षेत्र में 88, थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में 77, थाना बहेड़ी क्षेत्र में 201, थाना फरीदपुर क्षेत्र में 138, थाना भुता क्षेत्र में 135, थाना देवरनिया क्षेत्र में 93, थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में 90, थाना नवाबगंज क्षेत्र में 198, थाना हाफिजगंज क्षेत्र में 91, थाना क्योलड़िया क्षेत्र में 88, थाना भोजीपुरा क्षेत्र में 118, थाना मीरगंज क्षेत्र में 84, थाना शाही क्षेत्र में 92, थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में 68, थाना शेरगढ़ क्षेत्र में 67, थाना शीशगढ़ क्षेत्र में 79, थाना आंवला क्षेत्र में 162, थाना सिरौली क्षेत्र में 106, थाना बिशारतगंज क्षेत्र में 50, थाना भमोरा क्षेत्र में 96 और थाना अलीगंज क्षेत्र में 76 होलिका दहन स्थल है।।
बरेली से कपिल यादव