बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए थाना बारादरी पुलिस ने डॉक्टर मयंक अग्रवाल के घर हुई चोरी को सुलझा लिया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 7.5 लाख रुपए नकद और करीब 12 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए है। आपको बताते चले 19-20 फरवरी की रात को चौकी मॉडल टाउन क्षेत्र स्थित रेजीडेंसी गार्डन कॉलोनी में डॉक्टर मयंक अग्रवाल के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने अलमारी तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। इस संबंध में थाना बारादरी मे मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बारादरी पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए चोरी का खुलासा किया। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल डॉ. मयंक अग्रवाल के ड्राइवर श्रीकांत उर्फ सोनू कश्यप को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 7.5 लाख रुपए नकद और चार सोने की चूड़ियां, टूटी हुई सोने की चूड़ियों के टुकड़े, एक सोने की अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी, दो हीरे के टॉप्स, एक सोने की चेन, चांदी की चूड़ियां, पायल और अन्य चांदी के आभूषण बरामद किए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त श्रीकांत उर्फ सोनू कश्यप ने बताया कि वह डॉ. मयंक अग्रवाल के यहां पिछले दो साल से बतौर ड्राइवर काम कर रहा था। उसे पता था कि 19 फरवरी को डॉ. अग्रवाल का पूरा परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के अलावा दो अन्य आरोपी अजय और प्रदीप फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी ने थाना बारादरी पुलिस और एसओजी टीम की सफलता की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।।
बरेली से कपिल यादव