महिला के जादू टोने से परेशान परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर

बरेली। स्वास्थ्य विभाग मे आशा के पद पर कार्यरत मीना देवी पत्नी रोशन लाल गांव की एक महिला और उसके परिवार से तंग आकर गांव पलायन करने को मजबूर है। एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र मे मीना देवी ने आरोप लगाया है कि देशराज उसकी पत्नी कुसुम जादू टोना का गलत धंधा करते हैं इन दोनों ने ही मेरी 90,000 रुपए कीमत की भैंस को जादू टोना करके उसका मुंह बंद कर दिया था। जिससे वह चारा नही खा पी रही थी। इस कारण जादू टोना के प्रभाव से भूख से तड़प तड़प कर वह मर गई। 7 सितंबर 2024 को चार बजे पुत्री सीमा पढ़ाई कर कॉलेज से वापस घर आते समय रास्ते मे जबरन खाली झोपड़ी में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। मीना देवी ने एसएसपी से शिकायत की तभी से यह लोग रंजिश मानते चले आ रहे हैं और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए आए दिन हरकतें करते रहते है। 13 जनवरी 2025 को जब मीना देवी घर की सफाई करके खाना बना रही थी उसी समय चोरी से कुछ कपड़े चुराकर ले गए और जादू टोना करके घर के दरवाजे के पास डाल दिए। मीना देवी ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसके पति अंधे मासूम पुत्री के साथ गांव छोड़ने पर मजबूर है। इनके साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *