मीरजापुर- मामला बीती रात मीरजापुर सोनभद्र मार्ग के पास लालपुर की घटना है।एक ट्रैक्टर और एक ट्रक की आपस मद जोरदार भिड़न्त में ट्रैक्टर पलट गया और ट्रेक्टर पलटने से चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।टक्कर इतना जोरदार था कि जैसे कोई पहाड़ टूट कर गिर गया हो ।टक्कर के बाद स्थानीय लोगो की मदत से ट्रेक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को निकाल लिया गया जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाकर सीएचसी मड़िहान भेजा लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि अस्पताल प्रशासन ने चालक की हालत गम्भीर देखकर डॉक्टरों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये किया रेफर कर दिया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
ट्रक व ट्रैक्टर की आपस मे जोरदार ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल
