आरटीओ की लापरवाही से खतरा बरकरार

बिजनौर/शेरकोट – आरटीओ एवं पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते टेंपो चालक प्रतिदिन यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर टेंपो चालकों का बोलबाला है जब चाहे जहां चाहे टैंपू रोककर सवारियां भरने लग जाते हैं जिससे हर वक्त बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है परिवहन एवं पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते विक्रम चालक विक्रम में 20 से 25 सवारियां भूसी की तरह भरते हैं जबकि विक्रम में 9 सवारियां पास है बताया जाता है कि कुछ चालक नौसिखिए होते हैं जिनसे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ विक्रम चालकों ने अपने विक्रम में डेक लगा रखी है जिससे विक्रम चालक अश्लील गाने बजाते हैं स्कूली छात्र छात्राओं महिलाओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है नगर के बुद्धिजीवी वर्ग समाजसेवी संस्थाओं भाजपा ऑल इंडिया एंटी करप्शन लखनऊ हितकारी विकास समिति प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने संबंधित उच्च अधिकारियों से मांग की है कि वह ऐसे डग्गामार वाहन व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर रोक लगाएं जो प्रतिदिन यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

-बिजनौर से पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *