इलाहाबाद- होलागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत जमुनीपुर गांव में कल रात घर मे सो रहे कन्हैया कुमार 23 पुत्र राम बाबू मौर्य के अचानक लापता हो जाने से घर मे कोहराम मच गया। गांव वालों के काफी खोजबीन के बावजूद भी रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई भी सूचना नही प्राप्त हो सकी।
जानकारी के अनुसार जिसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन होलागढ़ को दी गई प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी और जल्द से जल्द मामले को प्रकाश में लाने की बात कह रही है ऐसे योगी सरकार में घर से किसी के गायब हो जाने से पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया लाख योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने की बात पर भी बड़ा सवाल है योगी सरकार में जनता पर कब भरोसा होगा यह कह पाना काफी मुश्किल है
– इलाहाबाद होलागढ़ से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट