प्रा.वि. मटिया नगला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर विज्ञान सप्ताह का हुआ शुभारंभ

* यू पी एस शाहपुर बनियान के डॉ. संजीव शर्मा ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

* साइंस एग्जिबिशन और वर्कशॉप का हुआ आयोजन

* विज्ञान की अनेक प्रतियोगिताएं और गतिविधियां हुई आयोजित

बरेली। बीएसए संजय सिंह, डीआईओएस अजीत कुमार और बीईओ फरीदपुर, तौसीफ अहमद के निर्देशन में राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा व यूपीएस शाहपुर बनियान के डॉ. संजीव शर्मा की नवाचारी पहल से प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला, फरीदपुर बरेली में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर विज्ञान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत यूपीएस शाहपुर बनियान के डॉ. संजीव शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में डॉ. अमित शर्मा के साथ मिलकर विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें बच्चों को विज्ञान के उपकरण दिखाए, उपकरणों के विषय में जानकारी दी, उनके उपयोग एवं क्रियाविधि विस्तार से बताई और बच्चों की शंकाओं का समाधान किया। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि सर सी वी रमन जी की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है और इसी दिवस की पूर्व संध्या से प्राथमिक विद्यालय मटिया में शुरू हो रहे साइंस वीक में साइंस क्विज़, निबंध प्रतियोगिता, ‘आओ जाने, सीखें और करें ‘ , पोस्टर प्रतियोगिता सहित विज्ञान की अनेक प्रतियोगिताएं और गतिविधियां विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जाएंगी। डॉ. अमित शर्मा ने स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर और लैपटॉप से स्वनिर्मित पीपीटी तथा विडियोज के माध्यम से सर सीवी रमन के विषय में रोचक जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष ब्रजेश पाल, पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ममता, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी और प्रीति का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *