* नकल रोकने के लिए 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
बरेली। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा सोमवार से दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बार जिले में हाईस्कूल के 49,380 और इंटरमीडिएट के 45,088 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, यानी कुल 94,468 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 8 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए है। परीक्षा को नकल-मुक्त बनाने के लिए 125 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, एक केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो सभी परीक्षा केंद्रों से सीधे जुड़ा रहेगा। लखनऊ से भी अधिकारी परीक्षा की निगरानी करेंगे। इस बार हाईस्कूल परीक्षा मे 1 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी शामिल होगा। इसके अलावा, जिला जेल के कुछ बंदी भी परीक्षा में बैठेंगे। जिससे उन्हें शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। कैमरों से वीडियो फुटेज के साथ ही वार्तालाप भी 24 घंटे रिकार्डिंग की भी व्यवस्था की गई है। इन सभी मिश्रित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, राउटर, वायस रिकॉर्डर, ब्रांड बेड व फर्नीचर की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी विद्यार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकल-मुक्त बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वही मीरगंज तहसील क्षेत्र के 14 स्थानों राजकीय इंटर कालेज अगरास, आरपी इण्टर कालेज व ब्रह्मा देवी कन्या इंटर कालेज मीरगंज, स्वामी दयानंद इंटर कालेज , परौरा, कमला देवी इंटर कालेज हुरहुरी, दुनका इण्टर कालेज दुनका, दूल्हा बेग इंटर कालेज शीशगढ़, चंद्र प्रकाश इंटर कालेज धनतिया, प्रताप इंटर कालेज शाही, गांधी इंटर कालेज व इरा पब्लिक इंटर कालेज शाही, जानकी देवी इंटर कालेज फतेहगंज पश्चिमी, कुंबर ढाकन लाल इंटर कालेज सहोड़ा विद्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी मिश्रित परीक्षा केंद्र बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार है। पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने बताया के परीक्षा केंद्र से एक किलोमीटर परिधि में स्थित फोटो स्टेट दुकानें बंद रहेंगी। थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि परीक्षा अवधि में फोटो स्टेट दुकानों पर पैनी नजर रखें।।
बरेली से कपिल यादव