जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से 8.84 लाख की वसूली के लिए आरसी जारी, बीएसए पर भी जुर्माना

बरेली। न्यायालय नियंत्रक प्राधिकारी आनुतोषिक भुगतान अधिनियम एवं सहायक श्रमायुक्त बरेली ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही से 8.84 लाख रुपये की वसूली का आदेश दिया है। न्यायालय से जारी वसूली प्रमाणपत्र के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह के निर्देश पर तहसील सदर की टीम ने आरसी जारी की। साथ ही, एलडीएम से अधिकारी के बैंक खातों की जानकारी मांगी गई है। सहायक श्रमायुक्त न्यायालय ने नसीरन खातून, पत्नी स्व. हशयत यार खान के अनुतोषिक भुगतान मामले में सुनवाई कर 16 दिसंबर 2023 को 8,84,972 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया था। राज्य सूचना आयोग ने निर्धारित समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए संजय सिंह पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। तहसील सदर की टीम ने इस जुर्माने की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएसए ने 21 फरवरी को डीएम को पत्र लिखकर अर्थदंड की वसूली स्थगित करने का अनुरोध किया। पत्र में उन्होंने बताया कि जब वह एटा जिले में जनसूचना अधिकारी के रूप में तैनात थे, की गई और राजस्व खतौनी में भूमि को बंधक के रूप में दर्ज कर दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *