संदिग्ध हालात मे पत्नी की मौत, पीएसी सिपाही की हालत गंभीर

बरेली। जनपद मे तैनात पीएसी सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सिपाही और उसकी पत्नी शनिवार दोपहर फरीदपुर इनायत खां के जंगल में बेहोश पड़े मिले थे। सूचना पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पीएसी आठवीं बटालियन में तैनात आरक्षी रवि शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ कार लेकर बिथरी थाना क्षेत्र में दवा लेने गए थे। दोपहर बाद फरीदपुर इनायत खा के जंगल में दोनों बेहोश हालत में पड़े मिले। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बिथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों को नकटिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि रवि की हालत गंभीर है। इस मामले में अफवाह उड़ी कि बदमाशों ने लूटपाट के बाद महिला की हत्या कर दी है। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर पहुंचे और जांच की। महिला के बैग में रुपये और जेवर सुरक्षित मिले है। पास मे ही कार खड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक जहर से मौत का मामला है। हालात सुधरने पर रवि ही इस बारे में सही जानकारी दे पाएंगे। रवि मूल रूप से रामपुर जिले के मिलक थाने के सिहारी गांव के निवासी है। वह पीएसी परिसर के सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं, उनकी तीन बेटियां है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *