छात्र-छात्राओं का डेंटल चेकअप कर दी दवाइयां

मीरगंज, बरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज की ओर से संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज मीरगंज में निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का डेंटल चेकअप कर दवाइयां वितरण की। डेंटल चेकअप के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज से आये डॉ वैभव मिश्रा तथा डॉ जावेद हसन एवं फार्मासिस्ट एहसान की टीम ने संयुक्त रूप से जूनियर की कक्षाओं के बच्चों के डेंटल चेकअप किया। डॉ वैभव मिश्रा एवं डॉ जावेद हसन ने बताया कि बच्चों के दांतों में अक्सर सड़ने की समस्या, दांतों से बदबू, आढ़े तिरछे दांत, मुँह मे सफ़ेद छाले, मुँह में लाल दाने इत्यादि की समस्या रहती है। डेंटल कैंप के दौरान कालेज के उप प्रबंधक बाबा अरविन्द गिरी, प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता, उप प्रधानाचार्य सुभाष गंगवार, ललित सक्सेना, वीरपाल, जसवंत गंगवार आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *