नर्सिंग का छात्र निकला बदमाश, पुलिस पर भी कर दी फायरिंग, साथियों समेत गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस की गश्ती टीम पर हमला करने वाले तीन और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार रात हुई मुठभेड़ मे पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। ये तीनों भाग निकले थे। मुठभेड़ में सेटेलाइट चौकी प्रभारी गौरव अत्री भी घायल हो गए थे। बदमाशों में से एक निजी नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम द्वितीय वर्ष का छात्र है। बारादरी थाने की रुहेलखंड चौकी इंचार्ज दरोगा राहुल सिंह पुंडीर, हेड कांस्टेबल साबिर और अवनीश, सेटेलाइट चौकी इंचार्ज दरोगा गौरव अत्री, हेड कांस्टेबल बृजेश के साथ रविवार रात भरतौल मार्ग पर गश्त कर रहे थे। वहां गोदाम के पास दो बाइक पर पांच संदिग्ध आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जमीन पर गिरने से चौकी इंचार्ज गौरव अत्री घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संभल के थाना बहजोई के गांव दिल्गौर निवासी रवि यादव और स्टेशन रोड देवी मंदिर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया था। रवि यादव नर्सिंग का छात्र है और हॉस्टल में रहता है। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने साथियों के नाम थाना बहजोई की यादव कॉलोनी निवासी विशाल शर्मा, किरारी निवासी रजनेश यादव और संभल के थाना कैला के गांव बरखेडा निवासी विकास यादव बताए थे। पुलिस ने इनको भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस, चार खोखे, और एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *