सिरौली, बरेली। जनपद मे छुट्टा पशुओं ने लोगों की नाक में कितना दम कर रखा है, इसकी एक बानगी जनपद के सिरौली कस्बे में दिखाई दी। सड़कों पर लोगों की परेशानी का सबब बनने वाले छुट्टा पशु अब लोगों के घरों में भी घुसने लगे है। सिरौली में सांड एक घर की छत पर चढ़ गया। जिसे उतारने मे ग्रामीणों के पसीने छूट गए। घंटों की कोशिश के बाद सांड को छत से उतारा जा सका। मामला मोहल्ला साहूकारा मे शनिवार सुबह करीब सात बजे का है। इलाके मे ही बाबू चौकीदार का मकान है। सांड पहले मकान के अंदर दाखिल हुआ और फिर सीढ़ियों के सहारे छत पर जा पहुंचा। ये नाजार देख आसपास के लोगों में चीखपुकार मच गई। घर में मौजूद लोग भी बाहर निकलकर भागे। पूरे मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद नगर पंचायत की टीम पहुंची। लेकिन छत से उतारने के प्रयास में सांड बार-बार हमलावर हो रहा था। कई घंटों की कोशिश के बाद सांड को छत से उतारा जा सका। इस दौरान ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही। लोगों छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन छुट्टा पशुओं का आतंक देखने को मिलता है।।
बरेली से कपिल यादव