विधवा भाभी से देवर बनाता था अप्राकृतिक यौन संबंध, मुकदमा दर्ज

बहेडी, बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे एक विधवा महिला ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसका देवर उस पर गलत नजर रखता है। एक दिन अकेला पाकर उसने जबरदस्ती यौन संबंध बनाए। यही नही महिला ने देवर पर अप्राकृतिक संबंध बनाने के भी आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि विरोध किया तो सास ने 10 रुपए के स्टाम्प पर फर्जी विवाह नामा बनवा लिया। बहेड़ी कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत दस साल पहले हो चुका है। जबसे पति की मौत हुई है। तबसे उसका देवर गलत नियत से देखता था। पति की मौत के चार साल बाद अप्रैल 2019 की दोपहर घर में उसे अकेला पाकर गलत नियत से दबोच लिया और जबरदस्ती रेप किया। घटना की जानकारी जब अपनी सास को दी तो उन्होंने अपने बेटे का पक्ष लिया। किसी को बताने पर घर से धक्के मारकर निकालने और जहर देकर मारने की धमकी दी। देवर ने पीड़िता और उसके रिश्तेदारों को गुमराह करने के लिए 10 रुपये के स्टाम्प पर अपना व उसका फोटो लगा कर वैवाहिक नामा बना लिया। उसके हस्ताक्षर करके परिवार वालों को विधवा भाभी से शादी कर लेने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि देवर ने उसे बेवजह मरना पीटना शुरू कर दिया। जबरदस्ती यौन व अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध किया तो जानवरों की तरह मारता-पीटता था। फिलहाल बहेड़ी कोतवाली में आरोपी देवर व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *