आंवला, बरेली। जनपद की तहसील आंवला के अलीगंज थाना क्षेत्र मे पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अलीगंज पुलिस ने शनिवार की रात्रि को ग्राम भजनई के पास चेकिंग के दौरान आरोपी सतेंद्र को 12 बोर के अवैध तमंचे के साथ पकड़ा। पूछताछ मे आरोपी ने कबूल किया कि उसने खुद की फोटो तमंचे के साथ खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस फोटो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक राजित राम के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक अब्दुल कादिर, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और राजेंद्र सिंह शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है।।
बरेली से कपिल यादव