महाकुम्भ मे श्रद्धालुओं की अधिकता, बरेली से 130 बसें रवाना

बरेली। महाकुंभ मेला मे बरेली वापस लौटी 510 बसों में 130 फिर से प्रयागराज श्रद्धालुओं की सेवा को मांगी गई है। शनिवार की रात को मुख्यालय से अचानक फरमान आया। रविवार की सुबह से ही कुंभ मेला का बैनर लगवाकर प्रयागराज को रवाना करा दी गई। 18 कर्मचारी आफिसों से भेजे गए हैं। महाकुंभ मेला मे 23 जनवरी से सात फरवरी तक लिए द्वितीय चरण मे बरेली रीजन की 510 प्रयागराज गई थी। जब भीड़ कम थी। अस्थाई बस स्टैंड पर बसें खाली खड़ी थी, तो वहां से पांच फरवरी को शत प्रतिशत बसें बरेली वापस कर दी गईं। डयूटी पर लगे कर्मचारी भी भेज दिए गए। आरएम समेत तीन अधिकारियों को बरेली के रोके गए। 12 फरवरी को माघ मेले का चौथा अमृत स्नान है। देश-विदेश की भीड़ पहुंचने लगी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेला प्रबंधन ने बरेली रीजन से 130 बसों को मांगा है। शनिवार की रात आये आदेश पर रविवार की दोपहर से बसों की रवाना करा दी गई। बसों में दो-दो चालक-परिचालक की डयूटी लगी है। इसके अलावा बसों के संचालन की मॉनीटरिंग आफिसों से 18 कर्मचारी भेजे गए हैं। अब यह बसें 14 फरवरी रात तक वापस बरेली आएंगी। कार्यवाहक आरएम धनजी राम का कहना है, 130 बसों को प्रयागराज मेला में श्रद्धालुओं की सेवा को फिर से भेजा गया है। 14 फरवरी की रात तक बसें वापस आएंगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *