राजस्थान/बाड़मेर- श्री महाकवि माघ महोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर में संस्था एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 11 व 12 फरवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महोत्सव धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया. जिसमे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं हिंदू सेवा समिति के संयोजक जबराराम भाटी को महोत्सव-2025 का समन्वयक नियुक्त किया गया।
साथ ही कार्यक्रम के निमित्त पूर्व तैयारी की रूपरेखा तय कर प्रभारी नियुक्त किए गए, श्री महाकवि माघ विकास संस्थान भीनमाल के डॉ. घनश्याम व्यास ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में योग प्रदर्शन, माघ पूजन, नगर परिक्रमा भव्य सांस्कृतिक एवं कवि सम्मेलन सहित माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भव्य श्रीमाल पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे,बैठक में दिनेश दवे,मोहन सिंह सिसोदिया,डॉक्टर किशोर माली,नेमलाल, जे आर भाटी,मनीष दवे,दिनेश वत्सल,पीयूष वैष्णव,मीठालाल वैष्णव,घेवर चंद घांची,गोपाल चंद्र जीनगर सहित कई कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण