बरेली। जिला अस्पताल मे बुधवार को मंदित महिला ने जमकर हंगामा किया। सात माह के बच्चे को उसने महिला वार्ड में छोड़ दिया और पानी टंकी पर चढ़ गई। उसने जेल में बंद पति को बाहर नहीं निकालने पर बरेली को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। हंगामा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने उसको किसी तरह नीचे उतारा। पूछताछ में महिला की मानसिक दशा ठीक नही मिली और फिर नाम, पता दर्ज करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार की सुबह करीब दस बजे इज्जतनगर निवासी महिला छह माह के बच्चे के साथ जिला अस्पताल पहुंची। बच्चे को ओपीडी के पास छोड़कर वह कहीं चली गई। बच्चे के आसपास कोई मौजूद न होने पर स्टाफ ने पूछताछ शुरू की। बच्चे को लेकर वह लोग परिसर स्थित पुलिस चौकी पहुंचे। तभी ओपीडी के पीछे की ओर टंकी पर एक महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी। इलाज के लिए पहुंचे तीमारदार, मरीज सभी की भीड़ लग गई। महिला पुलिस हिरासत से पति को छोड़ने की बात कह रही थी। पुलिस ने समझाया तो वह चिल्लाने लगी। तभी स्टाफ बच्चे के साथ टंकी के पास पहुंचा तो उसे देखकर वह गाली-गलौज करने लगी। पुलिसकर्मियों ने उसकी हर बात पर हां में हां मिलाकर नीचे उतरवाया। फिर उसका नाम, पता और फोन नंबर दर्ज किया। दोपहर करीब दो बजे परिजन चौकी पहुंचे तो उसे उनके सुपुर्द किया। इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि महिला को टंकी से नीचे उतारने के बाद परिजनों को बुलाया गया। घरवालों ने बताया कि महिला मानसिक अस्वस्थ है। इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव