शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मे छठवीं बार भी आईजी रेंज प्रथम

बरेली। आईजीआरएस मे बरेली परिक्षेत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण मे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनवरी 2025 की इस उपलब्धि के साथ रेंज पुलिस लगातार छह बार फर्स्ट आ चुकी है। बरेली रेंज आईजी डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री की प्राथमकिता में शामिल आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और प्रभावी तरीके से निस्तारण किया गया। राज्य सरकार ने जनवरी 2025 के लिए बरेली को प्रथम स्थान से सम्मानित किया। खास बात यह है कि अगस्त 2024 से जनवरी 2025 तक बरेली परिक्षेत्र ने लगातार प्रथम स्थान बनाए रखा है। इस महीने पीलीभीत जिले ने भी प्रथम स्थान हासिल किया जबकि पूरे बरेली रेंज के 87 पुलिस थाने आईजीआरएस की मासिक रैंकिंग में शीर्ष पर रहे। बरेली परिक्षेत्र के 87 पुलिस थानों ने आईजीआरएस रैंकिंग में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें शामिल थानों मे बरेली जिले के 29, शाहजहाँपुर जिले के 23, बदायूं जिले के 19, पीलीभीत जिले के 16 थाने है। हालांकि कुछ थानों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर पर नही रहा। बदायूं के फैजगंज बेहटा, उझानी, उघैती और पीलीभीत के दियोरिया कला थानों को बेहतर कार्यप्रणाली अपनाने के निर्देश दिए गए है। बरेली परिक्षेत्र की इस उपलब्धि को देखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आईजीआरएस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन पुलिस थानों ने उम्दा कार्य किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इस सफलता ने बरेली परिक्षेत्र को प्रदेशभर मे प्रेरणास्रोत बना दिया है। लगातार छह माह से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 38 पुलिस थाने शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *