बरेली। मंगलवार को श्रीराममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर को मात देने वाले कैंसर विजेताओं का सम्मान किया गया। कैंसर विजेताओं ने बीमारी की जानकारी और इसके उपचार के दौरान के अपने अनुभव साझा किए। एसआरएमएस ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति ने कैंसर से बचाव के लिए दूसरों को जागरूक करने का संदेश दिया। इससे पहले एसआरएमएस मेडिकल कालेज स्थित आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. पियूष अग्रवाल ने कैंसर, इससे बचाव के उपाय बताने के साथ सेंटर में उपलब्ध तकनीक और उपकरणों की जानकारी दी। गायनी ओंको सर्जन कर्नल डॉ. मनोज कुमार टांगड़ी ने कैंसर विजेताओं को गायनी कैंसर से संबंधित जानकारी दी। पीजी के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक में तीन कहानियों के जरिये कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। संचालन डॉ. रशिका सचान ने किया। इस दौरान मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, डॉ. निर्मल यादव, डॉ. रोहित शर्मा, डॉ. बिंदू गर्ग, सभी विभागाध्यक्ष और डॉ. अरविंद सिंह चौहान, डॉ. पवन मेहरोत्रा, डॉ. आयुष गर्ग, डॉ. शुभांशु गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव