बच्चों ने वसंत पंचमी पर बनाए कार्ड, मां सरस्वती एवं खाटू श्याम का हुआ पूजन

बरेली। शहर के पद्मावती स्कूल में वसंत पंचमी मनाई गई। प्रिंसिपल ममता सक्सेना, वाइस प्रिंसिपल शिवानी सूरी और कोऑर्डिनेटर वैशाली गुप्ता ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बच्चों ने वसंत पंचमी से जुड़े कार्ड बनाए। संचालन अपर्णा सिंह ने किया। वही बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर पर मोक्ष रिजॉर्ट में अग्रवाल लेडीज क्लब की महिलाओं ने मनाया भव्य उत्सव। क्लब की सभी सदस्यों ने सरस्वती पूजन।किया। मां सरस्वती के आगे रेखा गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके माला अर्पण की। क्लब की अध्यक्षा नीलम गोयल ने सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। सुषमा अग्रवाल ने सभी सदस्यों को पीले प्रसाद के डिब्बे दिए। पूजन के पश्चात् सभी ने नृत्य किया और भोजन किया। सीमा, ममता, रूमी, कल्पना, अंजलि, सुधा, मधु, मुक्ता, निशि, शिवानी, रीना, आशा, कविता आदि इन सभी सखियों ने कार्यक्रम में सहयोग किया। वही कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के सभी कलाकारों ने मां सरस्वती का जन्मोत्सव अपने अपने क्षेत्रों व घरों पर बड़ी धूमधाम से मनाया। कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि श्यामगंज खाटू श्याम साई मंदिर पर सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *