बरेली। क्रीडा भारती संस्थान द्वारा आयोजित “इंटर स्कूल चेस टाइटंस अनबीटेबल कप” का समापन नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-9, अंडर-11, अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल चैंपियंस में प्रथम स्थान सेक्रेड हार्ट्स स्कूल, द्वितीय स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल व तृतीय स्थान सोबतीस पब्लिक स्कूल ने हासिल किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामपाल सिंह यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष, क्रीडा भारती), धर्मेंद्र शर्मा (विभाग संयोजक), सौमित्र शर्मा (विभाग संयोजक, महानगर), डॉ. शिवराम शर्मा (अध्यक्ष, क्रीडा भारती), अनूप कुमार,विवेक सक्सेना ,दीपक रस्तोगी ,जितेंद्र राजपूत और गौरव कुमार उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य भावना कौशिक व एजीएम हर्षित शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन का विशेष योगदान रहा।