बरेली। जनपद मे यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से शनिवार को बीएल एग्रो स्टेडियम में दो दिवसीय नौवीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप मे मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बीएल एग्रो और यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे की बदौलत भारत ने पैरालंपिक खेलों में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। इसमें 45 जिलों की 23 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बीएल एग्रो के प्रबंध निदेशक और यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक आशीष खंडेलवाल ने कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे सीएसआर प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें पिता घनश्याम खंडेलवाल ने इस पहल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कवींद्र चौधरी ने बीएल एग्रो के प्रयासों की प्रशंसा की। इसमें महिला यूपी स्टेट 100 मीटर और 200 मीटर टी-45, 46, 47 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर की तृप्ति राजपूत ने पहला, बुलंदशहर की अनुराधा चौहान ने दूसरा और आजमगड़ की बिट्टू यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर टी-42, 44 वर्ग में मुरादाबाद की रितिका पाल को प्रथम, बागपत की दिव्या को दूसरा, शहाजहांपुर की स्वाति गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरुष यूपी स्टेट 100 मीटर टी-13 वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजियाबाद के यश ने पहला, प्रियांशु ने दूसरा और जाहिद खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर टी-42, 63 वर्ग में शामली के संदीप कुमार को प्रथम, सिद्धार्थ नगर के सागर को द्वितीय और लखीमपुर के अफ्रोज को तृतीय स्थान मिला। महिला टी-11 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बिजनौर की पूर्णिमा को पहला स्थान प्राप्त हुआ। टी-13 में लखनऊ की सुप्रिया को पहला स्थान प्राप्त हुआ। टी-42, 44, 63, 64 वर्ग में रितिका पाल को पहला, बागपत की दिव्या को दूसरा, शाहजहांपुर की स्वाति गुप्ता को तीसरा स्थान मिला। टी-12 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सीतापुर की सोनिका ने पहला स्थान हासिल किया। महिला टी-46 400 मीटर वर्ग प्रतियोगिता में शामली की नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। टी-13 400 मीटर में लखनऊ की सुप्रिया को पहला स्थान मिला। टी-12 में सीतापुर की सोनिका देवी को प्रथम स्थान मिला। पुरुष वर्ग टी-38 400 मीटर दौड़ में मिरजापुर के श्रेयांशु पाल ने पहला स्थान हासिल किया। एफ-51 क्लब पुरुष प्रतियोगिता में गाजियाबाद के दीपक को पहला स्थान मिला।।
बरेली से कपिल यादव