बरेली। फेसबुक पर हिंदू धर्म साबित करो और एक करोड़ का इनाम पाओ समेत अन्य आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुशील गौतम के खिलाफ थाना कैंट में दरोगा रोहित तोमर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जिलाध्यक्ष की तलाश कर रही है।
दरोगा के मुताबिक पुलिस के सोशल मीडिया सेल को शिकायत मिली, जिसमें हिमांशु पटेल ने अपने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुशील गौतम ने फेसबुक पर हिन्दू धर्म और ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हिमांशु ने सुशील गौतम की दो पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें एक में लिखा था कि हिंदू धर्म साबित करो और एक करोड़ इनाम पाओ और दूसरे में लिखा था कि ब्राह्मण कहता है कि पृथ्वी पर जब-जब धर्म की हानि होती है तब-तब ईश्वर धर्म को बचाने के लिए आता है। ब्राह्मण की रक्षा करने के लिए धरती पर जन्म लेते हैं। यह षडयंत्र है और इससे लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
– बरेली से तकी रज़ा