मोबाइल लूटकर भागे बाइक सवारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की देर शाम मोबाइल लूटकर भागे बाइक सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करके मोटरसाइकिल एक चाकू व मोबाइल बरामद कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सफरी निवासी धर्मवीर गुरुवार की देर शाम गन्ना सेंटर के पास मौजूद अपने खेत मे पानी देने के बाद इंजन खींचकर घर ले जा रहे थे उनका मोबाइल उनकी जेब मे रखा था। इसी दौरान दो बाइक सवार ने उनके पास आकर बाइक रोककर उनका जेब में रखा मोबाइल लूट कर रफूचक्कर हो गए। धर्मवीर बाइक के पीछे दौड़े वह उनके हत्थे नही चढ़े लेकिन उन्होंने भागते हुए बाइक नंबर पढ़ लिया। पुलिस ने उनकी सूचना पर बाइक नंबर से दोनो बाइक सवार का पता लगाकर उन्हें उनके गांव अगरास से गिरफ्तार कर लिया। थाना लाकर पुलिस पूछताछ में दोनो ने अपना नाम मोनिश और कासिम निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मोबाइल लूटकर भागने वाले दो युवकों को पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल एक चाकू व मोबाइल सहित पकड़ जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी, एसआई हरवीर सिंह, एसआई मोहम्मद उमर, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, कांस्टेबल इरशाद, सरवर शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *