बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर मे टीका लगाए जाने से दो माह के शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर एएनएम के खिलाफ गलत टीका लगाने से बच्चे को मारने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार गांव रहपुरा जागीर निवासी सत्यवीर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है। बुधवार को एएनएम ने उनके दो माह के बच्चे के टीका लगाया था। आरोप है शाम को बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसकी हालत में सुधार नही हुआ। गुरुवार की दोपहर के समय उसकी मौत हो गई। परिजनों ने एएनएम पर गलत टीका लगाकर बच्चे को मारने का आरोप लगाकर पुलिस को लिखित सूचना दी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। खिरका सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया बुधवार को एएनएम के द्वारा गांव रहपुरा जागीर में टीकाकरण किया गया था। जिसमे एक वायल नौ बच्चो को लगाई गई थी। बाकी बच्चे ठीक है। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह का कहना है कि टीकाकरण से अचानक मौत नहीं हो सकती। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर मामले की गहन जांच कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव