बरेली। जनपद मे जवानों के ब्लड टेस्ट के नाम पर ठगों ने खाता संबंधी जानकारी ले ली। इसके बाद ठगों ने खाते से कुल 1,81,997 रुपये की धनराशि निकाल ली। थाना सुभाषनगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रेलवे साउथ कॉलोनी निवासी राहुल कनौजिया ने बताया कि उनके फोन पर 27 जवानों का ब्लड टेस्ट कराने को लेकर सतीश कुमार का कॉल आया। पूरी जानकारी लेने के बाद रात साढ़े नौ बजे सतीश का वीडियो कॉल आया। रकम देने के लिए गूगल पे पर एप खुलवाकर ट्रांजेक्शन कराया। ट्रांजेक्शन न होने पर राहुल ने अपने पड़ोसी राहुल कनौजिया से ट्रांजेक्शन करा दिया। सतीश ने नौ जनवरी 2025 को इसके बाद चार ट्रांजेक्शन पहला 87 हजार, दूसरा 49,999, तीसरा 19,999, चौथा 10 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं, एक ट्रांजेक्शन 14,999 रुपये का मो. अहमद के खाते हुआ है। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। थाना निरीक्षक ने बताया कि एसएसपी के आदेश रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।।
बरेली से कपिल यादव