बरेली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपकर महाकुंभ में सपरिवार प्रतिभाग के लिए तीन दिन की छुट्टी देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह व जिला महामंत्री हरीश बाबू की ओर से दिए ज्ञापन में उन लोगों ने कहा कि 144 वर्ष के बाद यह संयोग आया है और वे लोग सपरिवार इसके साक्षी बनना चाहते है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राज पलियाल, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह, हरीश बाबू, हेमंत कुमार, वीरेंद्र गंगवार, देवराज भारती, अरविंद सिंह, सुनील कोहली, जसवीर, अभिषेक कुमार, अंकित राज, पवन सागर, धर्मेंद्र गंगवार, पुष्पेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव