बरेली। रिटायर लेखपाल के बेटे के अपहरण का मुकदमा थाना बारादरी मे दर्ज कराया गया है। एसएसपी ने मामले के खुलासे में कई टीमें लगाई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत मे लिया है। बरेली में रहने वाले रिटायर लेखपाल के बेटे अनूप कटियार के अपहरण का मामला सामने आया है। बारादरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस की कई टीमें सुराग मिलने पर उत्तराखंड बार्डर व भोजीपुरा क्षेत्र में दबिश दे रही हैं। करीब 25 वर्षीय अनूप कटियार मूल रूप से हरदोई जिले के पांडेयपुर के निवासी हैं। उनके पिता बरेली में लेखपाल थे। वह बारादरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरम में मकान बनाकर रहते है। अनूप कटियार की पत्नी किरन ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मुताबिक पति रविवार की दोपहर किसी परिचित हरीश कटियार से मिलने बांधा गए थे। तब से उनके पति अनूप कटियार व हरीश कटियार दोनों का ही पता नही लग रहा है। किरन के नंबर पर कॉल करके अनूप को जिंदा छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की गई है। बारादरी पुलिस के मुताबिक अपहरण हरदोई से ही हुआ है लेकिन तहरीर के मुताबिक एसएसपी ने यही रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की एक टीम हरदोई भेजी गई है। इस घटना में पांच लाख रुपये की फिरौती परिवार से मांगने की बात बताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि अपहरण का मामला कही फर्जी तो नही है। संदेह के आधार पर कुछ लड़कों को भी उठाया गया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चार पुलिस टीमें अपहृत की तलाश कर रही हैं।।
बरेली से कपिल यादव