बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे पिछले बर्ष एक नाबालिग के साथ कस्बा के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शाहिद के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो मे एफआईआर दर्ज की थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को नफर अभियुक्त शाहिद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 7 को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त को जेल भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव