बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने एक युवक को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपी ने बताया है कि स्मैक हाईवे रोड पर से आने जाने वाले ट्रको के चालको से कम दामों पर खरीदकर अधिक दामों पर बेचता है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी टीम के साथ रविवार की देर शाम एएनए रोड पर गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एएनए रोड से रबड़ फैक्ट्री के अंदर जाने वाले मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था मे आता दिखा। पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम खालिद पुत्र मो. सफी निवासी मोहल्ला अंसारी (चौडा खंडजा) कस्वा फतेहगंज पश्चिमी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव