बरेली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय सभा ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। पटेल छात्रावास ब्रह्मपुरा में आयोजित इस समारोह में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के प्रमुख लोगों ने शिरकत की। अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने की। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार सहित कई वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सामूहिक भोज में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कुर्मी समाज के आपसी मेलजोल, एकता और विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया। समाज के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए और इसे भविष्य में और बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, आरसी लाल, मूलचंद गंगवार, अलोक गंगवार और देश दीपक गंगवार मौजूद रहे। विशेष रूप से पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल, सपा नेता मनोहर सिंह पटेल और अपना दल (एस) के एडवोकेट अनुज गंगवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने अपने संबोधन में समाज की एकजुटता पर बल देते हुए सभी को साथ मिलकर समाज की उन्नति के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। सभी पदाधिकारियों के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।।
बरेली से कपिल यादव