बरेली। कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। इसका असर ट्रेन सेवा पर हुआ है। प्रयागराज से चलकर मेरठ सिटी तक जाने वाली नौचन्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 11 घंटे देरी से चल रही है। जंक्शन पर मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ दिशा की ओर जाने वाली राज्यरानी 1 घंटा 20 मिनट, प्रयागराज दिशा की ओर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 45 मिनट, पंजाब मेल 55 मिनट सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेने अपने निर्धारित समय से घंटो देरी से चल रही है। रविवार को भी डबल डेकर, जनसेवा, बरेली रोजा, बरेली मुरादाबाद, बरेली दिल्ली आदि पैसेंजर एक्सप्रेस निरस्त रही। वही कुंभ एक्सप्रेस, नौचंदी, त्रिवेणी, सियालदाह, अवध आसाम आदि एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटा से ढाई- ढाई घंटा तक लेट थीं। ऐसे में तमाम यात्री बरेली जंक्शन के प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के इंतजार में ठंड से बेहाल रहे। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मण्डल के अन्तर्गत अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सहित कई स्टेशनों पर दृश्यता काफी कम होने की वजह से ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा, जिसकी वजह से काफी ट्रेने अपने निर्धारित समय से काफी देरी से गुजर रही है।
घने कोहरे में यात्री स्टेशन पर करते रहे इंतजार नौचंदी 11 घंटे लेट
सहारनपुर के रहने वाले रामकिशोर वर्मा का कहना है कि उन्होने नौचंदी एक्सप्रेस से एसी द्वितीय में आरक्षण कराकर परिवार के साथ स्टेशन पर इंतजार करते रहे। ट्रेन को आधा आधा घंटा देरी से बताया गया। अब दोपहर में आयेगी तभी जाना हो सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव